दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार दोपहर गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने मुलाकाते के बाद कहा कि दिल्ली में सबकुछ नियंत्रण में है। हम स्थिति से भली-भांति अवगत हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में यहां पिछले हफ्ते सांप्रदायिक हिंसा में कम से कम 42 लोग मारे गए थे। उन्होंने संसद भवन में गृह मंत्री अमित शाह और गृह सचिव अजय भल्ला से मुलाकात की। यह बैठक एक घंटे तक चली।
श्रीवास्तव एजीएमयूटी कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पूर्व कमिश्नर अमूल्य पट्नायक के रिटायर होने के बाद एक मार्च से दिल्ली पुलिस का कार्यभार संभाला है। इससे पहले वह सीआरपीएफ मुख्यालय दिल्ली डीजी (प्रशिक्षण) के पद पर थे।
दिल्ली में लगातार हो रही हिंसा को देखते हुए गृह मंत्रालय ने उन्हें तुरंत रिलीव करने का आदेश दिया था। बी.टेक और एलएलबी की डिग्री हासिल करने वाले श्रीवास्तव अगले साल जून में रिटायर होंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal