PM मोदी बोले कि अनुच्छेद 370 दशकों पुरानी बीमारी थी और हमें विरासत में मिली थी, लेकिन हमने इसे सुलझा दिया. इसपर सभी की धारणाएं चूर-चूर हुआ. रामजन्मभूमि का पुराना मामला शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, दशकों से इसपर विवाद चल रहा था.
पीएम ने यहां CAA पर भी बात की और कहा कि लाखों गरीब, दलित आजादी के बाद अफगानिस्तान-बांग्लादेश-पाकिस्तान से जो आए उन्हें हमारी सरकार ने नागरिकता देने का काम किया.
अभी भी जो बाकी है, उनके समाधान के लिए हर भारतवासी प्रयास कर रहा है. हर गरीब को घर, हर घर जल देना, हम चुनौतियों को चुनौतियां देने के स्वभाव से निकले हैं.