हम खराब खेले जिससे हमारी टीम रणजी फाइनल में हार गई: भारतीय विकेटकीपर रिद्दीमान साहा

भारतीय विकेटकीपर रिद्दीमान साहा ने रिषभ पंत के साथ अपने मुकाबले पर खुलकर बात की है. बंगाल की टीम हाल ही में सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में हार गई जहां सौराष्ट्र इस साल की रणजी विजेता बन गई. इसी साल साहा ने भी बंगाल की तरफ से रणजी खेला. ऐसे में उन्होंने कहा कि हम खराब खेले जिससे हमारी टीम फाइनल में हार गई.

साहा ने कहा कि, ” जब मैं न्यूजीलैंड में टेस्ट नहीं खेला तो मैं लाल गेंद से अभ्यास कर रहा था जिससे अगर बंगाल फाइनल में जाती है तो मैं खेलूंगा. ऐसे में बाकी खिलाड़ी सफेद गेंद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे थे.

जब मैं बंगाल टीम के साथ गया तो वहां का वातावरण काफी अच्छा था. लेकिन फाइनल के लिए जो विकेट मिली थी उससे हम खुश नहीं थे. ऐसे में आप कुछ बहाना नहीं बना सकते क्योंकि आपके पास जो आएगा वो आपको करना होगा.

हम टॉस हार गए जिसे जीतना जरूरी थी. ऐसे में हम थोड़ा पीछे भी रहे जिसमें रन और साझेदारी शामिल थे. लेकन अंत में सबकुछ सौराष्ट्र के पाले में गया और वो लोग चैंपियन बन गए.

बता दें कि न्यूजीलैंड सीरीज के लिए साहा टीम का हिस्सा था लेकिन वो प्लेइंग 11 में नहीं खेल पाए ऐसे में टीम 0-2 से टेस्ट सीरीज हार गई. पंत को साहा की जगह टीम में लिया गया था.

ऐसे में साहा ने इसपर भी कहा कि हर खिलाड़ी को बल्लेबाजी क्रम और टीम मैच से पहले पता होता है लेकिन मुझे न्यूजीलैंड जाने के बाद पता चला. ऐसे में ये आसान नहीं है क्योंकि आप अभी भी टीम का हिस्सा हैं और नहीं खेल रहे.

साहा ने आगे कहा कि, अंत में आप टीम मैनेजमेंट की बात मानते हैं लेकिन अंदर ही अंदर आपको पता होता है कि आपने पिछली टेस्ट सीरीज में अच्छा किया था लेकिन इस बार आपको मौका नहीं मिला.

मैं अंत तक टीम की बात मानने के लिए तैयार हूं. अगर वो पंत को खिलाते हैं तो मैं उससे सहमत हूं क्योंकि अंत में आप टीम को जीतते देखना चाहते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com