न्यूजीलैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि भारत के खिलाफ होने वाली सीरीज में उनकी टीम के गेंदबाजों और युवा खिलाड़ियों का असली टेस्ट होगा.

रॉस टेलर के मुताबिक न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए अपने आप को साबित करने का अच्छा मौका है. न्यूजीलैंड काफी हद तक टिम साउदी और मिशेल सेंटनर पर निर्भर होगी. वहीं चोटिल ट्रेंट बोल्ट और लॉकी फर्ग्यूसन भी वापसी की कोशिश में हैं.
न्यूजीलैंड ने हाल में ऑस्ट्रेलिया से 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाई थी जबकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया और वह कीवी टीम के खिलाफ पांच टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बढ़े मनोबल के साथ उतरेगा.
टेलर ने कहा, ‘हमें (ऑस्ट्रेलिया ने) पूरी सीरीज में हर विभाग में मात दी, लेकिन अब हम घरेलू धरती पर खेलेंगे और भारत पूरी तरह से अलग प्रतिद्वंद्वी होगा.’
टेलर ने कहा, ‘वह दुनिया की नंबर एक टीम है, लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल होंगी, इसलिए पहले टी-20 और वनडे निकलने दो और इसके बाद उस पर (टेस्ट) बात करेंगे.’
भारत का न्यूजीलैंड दौरा शुक्रवार से ऑकलैंड में टी-20 सीरीज से शुरू होगा. इसके बाद वनडे और टेस्ट खेले जाएंगे. टेलर ने उन चुनौतियों का भी जिक्र किया जिनका सामना ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान सभी टीमों को करना पड़ सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal