New Delhi: शुक्रवार को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पनामा मामले में दोषी करार दे दिया और उन्हें पीएम की कुर्सी के लिए अयोग्य ठहराया।
बीजेपी से दूरी बना लेंगी महबूबा मुफ्ती… एक कार्यक्रम में दिया यह कड़ा बयान
फैसला आने के बाद नवाज शरीफ ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद नवाज के विरोधियों में जश्न का माहौल देखने को मिला। विपक्षियों ने लोगों में मिठाई बांटी और फैसले को ऐतिहासिक बताया। पाकिस्तानी लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान का अगला पीएम भारत के वजीर-ए-आजम मोदी से दोस्ती रखने वाला हो।
अभी-अभी: अयोध्या में गरजे सीएम योगी, कहा सबसे बड़े मुस्लिम देश का नेशनल फेस्टिवल है रामलीला
दूसरी तरफ इस मौके पर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान ने कोर्ट के फैसले को पाकिस्तान की जीत करार दिया है। फैसला आने के बाद देश को बधाई देते हुए इमरान ने कहा कि ‘यहा पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है और यह एक नए युग की शुरुआत है।’
वहीं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि ‘यह पाकिस्तान के लिए एतिहासिक दिन है, सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया। इसका सारा श्रेय चीफ जस्टिस, जांच कर रही पांच जजों की समिति और इमरान खान के आंदोलन को जाता है। इस फैसले के साथ नवाज शरीफ का करियर भी पूरी तरह समाप्त हो गया है।’ पीटीआई के नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस फौसले के बाद लोगों में मिठाइयां बांटी और जमकर जश्न मनाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal