कोरोना वायरस का डर अब क्रिकेट तक भी पहुंच गया है. इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को इस महीने श्रीलंका दौरे पर जाना है. लेकिन इंग्लैंड की टीम ने कोरोना वायरस के चलते श्रीलंका दौरे पर विरोधी टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने की बात कही है. इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा है कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे. रूट से सोमवार को कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल पूछा गया. रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे.
हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था.
रूट ने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है.”
इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 मार्च से शुरू होगी. पहला टेस्ट मैच 19 से 23 मार्च के बीच गाले स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 मार्च से 31 मार्च के बीच कोलंबो में होगा.
टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. इंग्लैंड की टीम 146 प्वाइंट्स के साथ इस वक्त चैंपियनशिप में चौथे पायदान पर है, जबकि श्रीलंका टेस्ट चैंपियनशिप में 80 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal