सालों तक दोपहिया वाहनों के बाजार में राज करने वाला और आम लोगों का पंसदीदा बजाज का चेतक इलेक्ट्रिक अवतार में लौट आया है. पुणे और बेंगलुरू में बजाज चेतक की डिलीवरी शुरू हो गई है.
हालांकि इस बार बजाज चेतक को ई-वेरिएंट में लेकर आया है. बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों के तीन वेरिएंट मौजूद होंगे. जानिए क्या है बजाज के चेतक की कीमतें और क्या है इसकी खास बातें
बजाज का इलेक्ट्रिक चेतक लीथियम बैटरी से चलेगा. यह बैटरी 3Kwh की होगी. इस स्कूटर के दो वेरिएंट बाजार में मिलेंगे. ये दो वेरिएंट अरबन और प्रीमियम हैं. दोनों ही वेरिएंट इलेक्ट्रिक ही होंगे. इन दोनों ही वेरिएंट में आपको एलॉय व्हील मिलेंगे. इन स्कूटरों में आपको 170MM ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा.
ई-चेतक 16.00 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. 100 किलो के इस स्कूटर को 5 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. एक बार चार्ज करने के बाद इसे आप लगभग 100 किलोमीटर तक चला सकते हैं.
यह स्कूटर सेल्फ स्टार्ट फीचर के साथ आता है. साथ ही इसमें रीयर और फ्रंट दोनों ड्रम ब्रेक मिलेंगे. इन सब के अलावा आपको नए ई-चेतक में डिजिटल स्पीडोमीटर भी मिलेगा.
आपको बता दें कि बजाज ने अपने नए इलेक्ट्रिक चेतक की बिक्री शुरू कर दी है. लेकिन यह फिलहाल सिर्फ पुणे और बेंगलुरु में ही उपलब्ध हैं. पुणे और बेंगलुरु में बजाज चेतक KTM डीलरों के पास बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.
बजाज चेतक के दोनों वेरिएंट्स 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वारंटी के साथ आते हैं. इसके दो वेरिएंट अरबन और प्रीमियम हैं. अरबन वेरिएंट की कीमत 1.07 लाख रुपये है.
वहीं दूसरे वेरिएंट प्रीमियम की कीमत 1.23 लाख रखी गई है. इन स्कूटरों की कीमत सामान्य पेट्रो स्कूटरों की कीमतों से कहीं ज्यादा है. ऐसे में देखना होगा कि कभी आम आदमी की सवारी कहे जाने वाले चेतक को कितने आम आदमी पसंद करते हैं.