देश में नीट (NEET) और जेईई (मुख्य) परीक्षा को लेकर चल रहे विरोध और आलोचनाओं के बीच बृहस्पतिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने सरकार का पक्ष रखा।

उन्होंने परीक्षा से सम्बंधित कई जानकारियां भी साझा की। पोखरियाल ने बताया कि जेईई परीक्षा केंद्रों को 570 से बढ़ाकर 660 कर दिया गया है जबकि छात्रों की सुविधा के लिए 2,546 से 3,842 नीट केंद्र हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र भी आवंटित किए गए हैं।
शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘देश के तमाम छात्रों और अभिभावकों का लगातार ये दबाव और आग्रह रहा कि छात्र कब तक पढ़ता रहेगा और इसका एक वर्ष बर्बाद नहीं होना चाहिए।
पोखरियाल ने कहा, ‘एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डीजी ने मुझे बताया कि जेईई में कुल 8,58,000 अभ्यर्थियों में से करीब 7,50,000 अभ्यर्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है।
वहीं नीट में 15,57,000 अभ्यर्थियों में से 10 लाख से ज़्यादा ने 24 घंटे में एडमिट कार्ड डाउनलोड किए हैं। ये प्रमाण है कि छात्र हर हाल में चाहता है कि परीक्षा हो।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal