हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स कैमरून पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म अवतार के सीक्वल को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड में हो रही थी हालांकि कोरोना वायरस की वजह से न्यूजीलैंड सरकार ने मार्च के महीने में लॉकडाउन लगाया था जिसके चलते इस फिल्म की शूटिंग को होल्ड पर डाल दिया गया था. हालांकि न्यूजीलैंड में इस वायरस को कंट्रोल करने के बाद वहां स्थितियां काफी हद तक नॉर्मल हो चुकी हैं.
ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर जॉन लैंडो ने इंस्टाग्राम पोस्ट के सहारे बताया है कि फिल्म की शूटिंग को दोबारा शुरू कर लिया गया है. इस पोस्ट में कई प्रोफेशनल्स को देखा जा सकता है वही फिल्म के डायरेक्टर जेम्स कैमरुन कैमरा क्रेन के पीछे बैठे हुए हैं.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, अवतार सीक्वल प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. इस पोस्ट की लोकेशन स्टोन स्ट्रीट स्टूडियोज न्यूजीलैंड थी.
बता दें कि पिछले महीने ही फिल्म प्रोड्यूसर जॉन ने इस फिल्म की कहानी को लेकर अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि इस साइंस फिक्शन फिल्म में जैक सली फैमिली की कहानी को दिखाया जाएगा. फिल्म में जैक और नेत्री की कहानी दिखाई जाएगी जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ता है और पंडोरा ग्रह को एक्सप्लोर करना पड़ता है.
गौरतलब है कि साल 2009 में फिल्म अवतार रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 9 ऑस्कर अवॉर्ड्स कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था और ये फिल्म तीन ऑस्कर जीतने में कामयाब रही थी.
इस फिल्म को बेस्ट सिनेमाटोग्राफी, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट विजुएल इफेक्ट्स के ऑस्कर अवॉर्ड्स से नवाजा गया था. जेम्स कैमरुन इससे पहले फिल्म टाइटैनिक जैसी बेहद लोकप्रिय फिल्म भी बना चुके हैं.