आज से अप्रैल महीना का दूसरा कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। इस हफ्ते केवल 4 दिन ही बाजार में कारोबार होगा। दरअसल ईद के अवसर पर 11अप्रैल 2024 को शेयर बाजार बंद रहेगा। आज शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले हैं। सेंसेक्स 231 और निफ्टी 67 अंक चढ़कर कारोबार कर रहे हैं।
आज से नया कारोबारी हफ्ता शुरू हो गया है। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है।
आज सेंसेक्स 231.82 अंक या 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 74,480.04 पर खुला है। निफ्टी भी 67.60 अंक या 0.30 फीसदी चढ़कर 22,581.30 अंक पर कारोबार कर रहा है।
खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 2031 शेयरों में हरे और 491 शेयरों लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स में टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील टॉप गेनर रहे, जबकि विप्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा
दलाल स्ट्रीट पर आशावाद कायम है क्योंकि निवेशक फेड की दर-कटौती योजनाओं के मुकाबले भारत में मजबूत Q4 कॉर्पोरेट मुनाफे की प्रत्याशा को प्राथमिकता दे रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट बढ़त के साथ बंद हुआ।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.61 प्रतिशत गिरकर 89.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,659.27 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
रुपये में तेजी
डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे चढ़कर खुला है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया ग्रीनबैक के मुकाबले 83.27 पर खुली। इसके बाद में शुरुआती कारोबार में यह 83.23 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद से 8 पैसे अधिक है।
शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे मजबूत होकर 83.31 पर बंद हुआ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
