हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 217 अंक उछला

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सुबह 9:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 216.79 अंकों की उछाल के साथ 38,257.36 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 67.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11,281.70 पर खुला। निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 शेयर हरे निशान, 23 लाल निशान और 4 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। BSE 15.12 अंक यानी 0.04 फीसद की बढ़त के साथ 38,040.57 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 13.90 अंक यानी 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 11,214.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सिप्ला, लार्सन एंड टुब्रो, श्री सीमेंट, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 2.09 फीसद से 6.09 फीसद के बीच कारोबार करते नजर आए। दूसरी ओर, हिंडाल्को, नेस्ले, भारत पेट्रोलियम, टाटा स्टील और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 0.29 फीसद से 0.82 फीसद के गिरावट के बीच कारोबार कर रहे थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com