हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय बाजारों में मजबूती देखने को मिली

सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उछल कर 58676.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। 

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भारतीय बाजारों  में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 300 अंक ऊपर उछल कर 58676.31 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी (NIFTY50) भी लगभग सौ अंकों की तेजी के साथ 17480 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी  और मेटल सेक्टर  के शेयरों में मजबूती दिख रही है। 

इससे पहले दुनियाभर के बाजारों से मिल रहे अच्छे संकेतों के बाद भारतीय बाजार के भी मजबूती के साथ खुलने के आसार बढ़े। बुधवार को अमेरिका के बाजारों में शानदार वापसी देखने को मिली। डाऊ जोंस 400 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक में भी 2.6% की तेजी देखने को मिली।

एशियाई बाजारों में एसजीएक्स निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। यह फिलहाल 17500 के लेवल पर है। दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें छह महीने के निचले स्तर पर आ गईं हैं। ब्रेंड क्रूड की कीमतों में चार प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

यह 97 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बाजार में बुधवार को 756 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 518 करोड़ रुपये की बिकवाली की। वहीं, फॉरेक्स मार्केट में डॉलर के मुकाबले रुपया 79.23 रुपये के स्तर पर खुलकर फिलहाल 79.465 रुपये पर कारोबार कर रहा है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com