हनुमान जी दलित हुए, आदिवासी हुए, मुसलमान हुए और अब हो गए जाट

हनुमानजी की जाति पर उपजी राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हनुमानजी को दलित कहा था और अब उनके ही एक मंत्री ने हनुमानजी को ‘जाट’ बता  दिया है. यूपी की योगी सरकार में मंत्री पद पर कार्यरत चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा है कि उन्हें लगता है कि हनुमानजी ‘जाट’ थे.

उन्होंने अपनी बात को सिद्ध करने के लिए एक दलेल भी दी है, उन्होंने कहा कि हम किसी के भी स्वभाव से ये अंदाजा लगाते हैं कि वो किसके वंशज होंगे. जैसे हम वैश्य जाति के बारे में ये मानते हैं कि वे अग्रसेन के वंशज हैं, क्योंकि अग्रसेन महाराज खुद भी व्यापारी थे. वैसे ही जाट का स्वभाव यह होता है कि अगर किसी के साथ भी अन्याय किया जा रहा हो तो वो बिना जान-पहिचान के ही बीच में जरूर कूद जाता है. जिस तरह से भगवान श्री राम की पत्नी सीता का अपहरण रावण ने कर लिया था और हनुमानजी ने जिस तरह से श्री राम की मदद की थी, उससे पता चलता है कि हनुमानजी की प्रवृति जाटों की तरह है. इसलिए मैंने कहा कि हनुमानजी जाट जाति के ही होंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा के MLC बुक्कल नवाब ने हनुमान को ‘मुसलमान’ बता दिया था. बुक्कल नवाब ने कहा था कि,  “हमारा मानना है कि हनुमानजी मुसलमान हैं. क्योंकि इसलिए मुसलमान लोगों के नाम भी रहमान, रमजान, नुमान, सुलेमान, जीशान जैसे नाम रखे जाते हैं, वे सब नाम हनुमान जी के तरह ही होते हैं.”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com