जयपुर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI सीमावर्ती इलाकों में जासूसी के लिए कई हथकंडे अपना रही है. राजस्थान के जैसलमेर में पोखरण रेंज से गिरफ्तार किए गए एक शख्स ने हैरतअंगेज़ खुलासे किए हैं. इस व्यक्ति का कहना है कि ISI की ओर से लड़कियां उससे न्यूड होकर फोन पर बात करती थी. इस शख्स ने बताया कि लड़कियों से बात करने और तस्वीरें देखने के चक्कर में वो ऐसा फंसा कि आर्मी की गोपनीय जानकारी उन तक भेजने लगा.

सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले में राजस्थान के जैसलमेर के पोखरण फायरिंग रेंज के समीप लाठी गांव से एक पूर्व सरपंच को अरेस्ट किया है. ISI की हनी ट्रैपिंग में फंसे इस शख्स का नाम सत्यनारायण पालीवाल है. ये शख्स इस इलाके का सरपंच रह चुका है. अब तक की जांच के मुताबिक, सत्यनारायण पालीवाल ने सेना की गतिविधियां सहित कई सामरिक सूचनाएं ISI को पहुंचाई है. आरोपी ने ISI की लड़कियों से बात करने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बना रखा था. इस अकाउंट से वह सूचनाएं ISI को भेज रहा था.
सीमावर्ती इलाकों में सोशल मीडिया पर नज़र रखने वाली जांच एजेंसियों को इस अकाउंट पर पहले तो संदेह हुआ. इसके बाद उन्होंने इस अकाउंट की निगरानी बढ़ा दी. बाद में पता चला कि इस अकाउंट के माध्यम से कई संवेदनशील सूचनाएं भेजी जा रही थी, इसके बाद फ़ौरन जांच एजेंसियों ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal