हडकंप : राममंदिर निर्माण देशव्यापी निधि समर्पण अभियान में 15 हजार चेक हुए बाउंस

अयोध्या। राममंदिर निर्माण के लिए मकर संक्रांति से लेकर 27 फरवरी तक चलाए गए देशव्यापी निधि समर्पण अभियान में अब तक कुल 5457.94 करोड़ की धनराशि एकत्र हो चुकी है।

हालांकि समर्पण अभियान से एकत्रित धनराशि का आखिरी आंकड़ा आना अभी बाकी है क्योंकि अभी प्राप्त धनराशि का ऑडिट किया जा रहा है। वहीं तकनीकी गड़बड़ियों के चलते अभियान में मिले 15 हजार चेक वापस कर दिए गए हैं।

इनमें से अयोध्या जिले के दो हजार चेक हैं। इन चेकों के बाउंस होने के कारण करीब 22 करोड़ की धनराशि लटक गई है। श्रीरामजन्म भूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा जारी ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार देश के 12.73 करोड़ परिवारों में 44 दिनों तक चलाए गए निधि समर्पण अभियान में प्राप्त हुए करीब 15 हजार चेक तकनीकी गड़बड़ियों के चलते या तो बाउंस हो गए हैं, या फिर रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

इसके चलते करीब 22 करोड़ की समर्पण राशि लटक गई है। बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल व स्टेट बैंक के कर्मी जिनके चेक बाउंस हुए हैं उनसे संपर्क करने में जुटे हुए हैं। बताया कि अब तक महज 20 प्रतिशत चेक की तकनीकी गड़बड़ी को ठीक किया जा सका है।

बैंक कर्मी निधि समर्पण करने के लिए ऐसे लोगों से अपील कर रहे हैं। गलत धनराशि व गलत चेक नंबर होने के कारण सबसे ज्यादा चेक रिजेक्ट हुए हैँ, जबकि बहुत से चेक जमाकर्ता के खाते में पैसा न होने के कारण बाउंस हो गए हैं।

इसके अलावा 900 सौ ज्यादा इंट्री बैच प्रोसेस के द्वारा किए जाने से भी चेक रद्द हुए हैं। यही नहीं कुछ दान रुपयों के साथ पैसे में भी मिला है। डिपॉजिटर पैसों की इंट्री नहीं कर पा रहे हैं। इस वजह से लगभग सात करोड़ का पैसा मिसमैच में हैं।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.अनिल मिश्र बताते हैं कि बैंक कर्मी तकनीकी गड़बड़ी के चलते रिजेक्ट या बाउंस हुए चेक की समस्या को दूर करने में लगे हुए हैं। जिनके चेक बाउंस हुए हैं उनसे फिर निधि समर्पण के लिए कहा जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com