यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,787 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 48 मौतें दर्ज की गई हैं. कुल एक्टिव केस 58, 801 हैं और अब तक 2,207 रिकवरी हो चुकी है.
लखनऊ में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं और हालात बेकाबू हैं. लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 4,059 नए मामले सामने आए हैं, 23 मौतें दर्ज की गई हैं और अब तक कुल 1, 301 की मौत हो चुकी है. इसी के साथ प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी कोरोना की रफ्तार तेज बनी हुई है.
लखनऊ सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. डायरेक्टर सीएमएस अधीक्षक सहित इमरजेंसी डॉक्टर और सात अन्य लोग करोना संक्रमित हो गए हैं.
बलरामपुर चिकित्सालय की ओपीडी सेवा बंद कर दी गई है. डायरेक्टर की हालत सीरियस होने पर उनको की पीजीआई में एडमिट किया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
