बॉर्डर विवाद पर भारत-नेपाल के बीच तनाव को देखते हुए लखीमपुर खीरी जिले के गौरीफंटा थाना क्षेत्र में नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा पर लगे भारतीय पिलर्स की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
लखीमपुर खीरी जिले की करीब 120 किलोमीटर सीमा नेपाल जिले के कंचनपुर और कैलाली जिले की खुली सीमा के साथ लगी हुई है. इस सीमा से लोग भारत नेपाल आते-जाते रहते हैं.
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन से पहले भारत-नेपाल सीमा पर लगे पिलर्स के सर्वे का काम दोनों देशों के अधिकारियों के साथ मिलकर चल रहा था लेकिन लॉकडाउन के चलते सर्वे का काम रोक दिया गया था.
भारत-नेपाल सीमा की गौरीफंटा पर तैनात 39वीं बटालियन के एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह द्वारा लखीमपुर खीरी जिले के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि भारत-नेपाल सीमा पर लगे कई भारतीय पिलर्स गायब हैं.
इसके बाद डीएम ने सतर्कता दिखाते हुए भारत नेपाल सीमा पर लगी सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है और भारतीय पिलर्स की सुरक्षा किए जाने के आदेश जारी किए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
