London: In this photo issued by 10 Downing Street, Britain's Prime Minister Boris Johnson speaks during a media briefing on coronavirus in Downing Street, London, Sunday May 24, 2020. Boris Johnson says he won't fire his chief aide Dominic Cummings for allegedly violating the national coronavirus lockdown rules that he helped to create. AP/PTI(AP24-05-2020_000237A)

हडकंप: ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस के 12872 नए मामले आए सामने अब प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जारी की चेतावनी

ब्रिटेन में एक दिन में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कम से कम क्रिसमस तक स्थिति संवेदनशील रहने की आशंका जताई है। बता दें कि ब्रिटेन में सामूहिक जांच को बंद करने के बाद पहली बार एक दिन में इतने मामले सामने आए हैं।

London: In this photo issued by 10 Downing Street, Britain’s Prime Minister Boris Johnson speaks during a media briefing on coronavirus in Downing Street, London, Sunday May 24, 2020. Boris Johnson says he won’t fire his chief aide Dominic Cummings for allegedly violating the national coronavirus lockdown rules that he helped to create. AP/PTI(AP24-05-2020_000237A)

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शनिवार को ब्रिटेन में कोरोना के 12,872 मामले सामने आए थे। वहीं, पॉजिटिव पाए जाने के 28 दिन के अंगर 49 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, सरकार का कहना है कि पहले दर्ज नहीं किए गए पिछले सप्ताह के कुछ मामलों को भी शनिवार के डाटा में जोड़ा गया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने एक साक्षात्कार में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को हराने के लिए की जा रही कोशिशों को आशावादी नजरिये से पेश किया। प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैं मानता हूं कि आने वाले कुछ सप्ताहों या महीनों में वैज्ञानिक समीकरण बदल सकते हैं, चाहे वह वैक्सीन हो या जांच।

जॉनसन ने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि क्रिसमस तक या उसके बाद भी मुश्किलें जारी रह सकती हैं। यह हमारे लिए बहुत कठिन सर्दियों का मौसम साबित हो सकता है और हमें इस तथ्य को स्वीकार करना होगा।’ जॉनसन ने कहा कि महामारी की शुरुआत के बाद जो भी हुआ वह उसकी पूरी जिम्मेदारी लेते हैं।

प्रधानमंत्री जॉनसन ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की टेस्ट और ट्रेस व्यवस्था बहुत बेहतर नहीं थी। लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार के वैज्ञानिक सलाहकारों ने कहा है कि अगले साल मार्च या अप्रैल तक स्थितियों में अच्छा-खासा बदलाव आएगा और हम एक बदली हुई दुनिया में रह रहे होंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com