New Delhi, Aug 02 (ANI): A health worker in personal protective equipment (PPE) collects a nasal sample from a Delhi Police Constable at a local health centre to conduct tests for the coronavirus disease (COVID-19), amid the spread of the disease, in New Delhi on Sunday. (ANI Photo)

हडकंप : दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2790 नए केस सामने आए सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुची

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2790 नए केस सामने आए. साथ ही 9 लोगों की मौत हो गई. अप्रैल के महीने में पिछले साल दिसंबर जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार के पार पहुंच गई है.

गुरुवार को 8 दिसंबर 2020 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना सामने आए. 8 दिसंबर को 3188 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब संक्रमण दर 3.57 फीसदी हो गई है, जो कि 8 दिसंबर के बाद से सबसे ज्यादा है. 8 दिसंबर को यह दर 3.73 फीसदी थी. 

पिछले 24 घंटे में 9 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,036 हुई. वहीं कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 10,498 हुई. 18 दिसंबर 2020 के बाद से ये सबसे बड़ी संख्या है. 18 दिसंबर को 11,419 सक्रिय मरीज थे.

दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों का आंकड़ा साढ़े 5 हजार से ज्यादा हो गया है. होम आइसोलेशन में इस समय 5698 लोग हैं. 19 दिसंबर 2020 को होम आइसोलेशन में 5943 मरीज थे.

राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 1.57 फीसदी हुई. 20 दिसंबर को सक्रिय मरीजों की दर 1.64 फीसदी थी. वहीं अब रिकवरी दर घटकर 96.76 फीसदी हो गई है. कुल कोरोना केसों का आंकड़ा 6,65,220 हो गया है. 24 घंटे में 1121 मरीज ठीक भी हुए. अब ठीक हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 6,43,686 पर पहुंच गया है.

पिछले 24 घंटे में 78,073 कोरोना टेस्ट हुए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,46,53,735 पर पहुंच गया है. जिसमें RTPCR टेस्ट 47,026 और एंटीजन टेस्ट 31,047 हैं. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट 1.66 फीसदी है और हॉट स्पॉट्स यानी कि कटेन्मेंट ज़ोन की संख्या 2183 पर पहुंच गई है.

इस बीच दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार (2 अप्रैल) को आपात बैठक बुलाने का फैसला किया है. यह बैठक सीएम आवास पर कल शाम 4 बजे होगी, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के सभी अधिकारी मौजूद होंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com