Samsung ने भारत में अपने दो A सीरीज स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती की है। इस लिस्ट में सैमसंग गैलेक्सी A54 और गैलेक्सी A34 शामिल है। आपको बता दें कि इन डिवाइस को पिछले साल मार्च में पेश किया गया था। A54 को 3500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जबकि A34 को 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में अपने दो नए फोन को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हम सैमसंग गैलेक्सी A55 और A35 की बात कर रहे हैं, जिसे जल्द ही भारतीय मार्केट में पेश किया जाएगा। इस डिवाइस के लॉन्च से पहले ही इनके पूर्ववर्ती यानी Samsung Galaxy A54 और A34 की कीमत में कंपनी ने भारी कटौती की गई है।
आपको बता दें कि इन डिवाइस को 16 मार्च 2023 यानी लगभग एक साल पहले लॉन्च किया गया था। फीचर्स की बात करें तो दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी और 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। आइये इनकी नई कीमत के बारें में जानते हैं।
Samsung Galaxy A54 की नई कीमत
- सैमसंग गैलेक्सी A54 को पिछले साल दिसंबर में पहली बार 2,000 रुपये की कटौती मिली थी। ये दूसरी बार है कि कंपनी ने इस फोन पर 3500 रुपये का सीधा डिस्काउंट दिया है।
- पहली कटौती के बाद इस डिवाइस की कीमत 36,999 रुपये और 38,999 रुपये में हो गई थी।
- अब 3,500 रुपये की कटौती के बाद आप 128GB वेरिएंट को 33,499 रुपये में और 256GB वेरिएंट को 35,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो इसे ऑसम व्हाइट, ऑसम लाइम, ऑसम वॉयलेट और ऑसम ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy A34 की नई कीमत
- सैमसंग गैलेक्सी A34 को भी इससे पहले 2023 मे पहली बार प्राइस ड्रॉप के साथ पेश किया गया था। पहली बार इस फोन पर 2,000 रुपये की कटौती मिली थी। पहली कटौती के बाद यह स्मार्टफोन 28,999 रुपये में बिक रहा था।
- इस बार कंपनी ने Samsung Galaxy A34 की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है।
- इस कटौती के बाद आप सैमसंग गैलेक्सी A34 को 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
- कलर ऑप्शन की बात करें तो इस स्मार्टफोन लाइट ग्रीन, ब्लैक, सिल्वर और लाइट वॉलेट रंग विकल्पों में आता है।