1. पति : डॉक्टर साहब, मेरी बीवी को अपेंडिक्स के कारण भयानक दर्द हो रहा है.
डॉक्टर : बेवकूफ आदमी,……! मैंने एक साल पहले ही तुम्हारी बीवी के अपेंडिक्स को ऑपरेशन करके उसे निकाल दिया था.
इस संसार में ऐसा एक भी इंसान नहीं है, जिसके पास दो अपेंडिक्स हों.
.
पति : ठीक है……, आप की बात एकदम सही है डाक्टर साहब,
लेकिन ऐसा भी तो हो सकता हैं,
कि कुछ लोगों के पास दूसरी बीवी हो.
![]()
2. पति : ये फटे हुए कंडोम सोफे पर क्यों पड़े हुए है??
पत्नी : क्या…??? कहाँ पड़े हुए हैं….??
पत्नी तुरंत जाकर ढूंढने लगती है….और कुछ देर बाद वापस लौटकर पति से गुस्से में बोलती है,
“मुँह तोड़ दूंगी अगर अगली बार बच्चों का नाम सही तरीके से नही लिया तो.”
3. एक फैमिली बैठ कर टीवी देख रही थी…
इतने में पापा ने होशिय़ारी दिखाई और पूछ बैठे कि ये सनी लियोनी कौन है..??
इसके पहले की कोई कुछ बोलता…
.
उनका 9 साल का बेटा पप्पू बोल उठा,
“पापा, सनी लियोनी वो है जो आपके कंप्यूटर में सनी देओल के नाम से अपलोड है.”
4. भगवान का दिया सब कुछ है,
अपना तौलिया…दोस्त की बाल्टी…होटल से चुराया साबुन,
लेकिन नहाने की हिम्मत कहां से लाऊं..?
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal