देश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है और ऐसे में जरूरी हैं कि कंपनियां आगे आकर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में काम करें. कुछ संस्थान ऐसा कर भी रहे हैं और नए-नए जॉब क्रिएशन के मौके उपलब्ध करा रहे हैं.
इसी दिशा में अब फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्विगी ने बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने हाल ही में एलान किया है कि आने वाले 18 महीनों यानी डेढ़ साल में वो करीब 3 लाख लोगों की भर्ती करेगी.
अगर स्विगी अपने कहे मुताबिक आने वाले 18 महीनों में 3 लाख लोगों की भर्ती करती है तो वो निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एंप्लॉयर बन जाएगी. जानकारी के लिए बता दें कि इस समय देश की सबसे बड़ी निजी एंप्लॉयर कंपनी होने का खिताब टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विस) के नाम पर है.
इसके पास करीब 4.5 लाख एंप्लाई हैं और अगर स्विगी 3 लाख लोगों की भर्ती करती है तो इसके कर्मचारियों की संख्या करीब 5 लाख हो जाएगी. इस समय स्विगी के पास करीब 2 लाख से ज्यादा डिलीवरी स्टाफ हैं और आठ हजार से ज्यादा परमानेंट कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं.