स्वच्छ सर्वेक्षण : लुधियाना को देश में 39वां, मोहाली को 82वां स्थान

पंजाब के मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद ने स्वच्छ शहर का अवॉर्ड जीता है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में मुल्लांपुर दाखा को उत्तर भारत का स्वच्छ शहर घोषित किया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण में पंजाब के लुधियाना को देश में 39वां स्थान मिला है। वहीं, पंजाब के 16 शहरों में क्रमश: मोहाली, अबोहर, बठिंडा, पटियाला और फिरोजपुर और अमृतसर टॉप छह में शामिल हैं। मोहाली की राष्ट्रीय रैंकिंग में 13 अंकों को सुधार हुआ है। उसे 82वां स्थान मिला है। अबोहर को देश में 105वां स्थान हासिल किया है। बठिंडा ने रैंकिंग में सुधार किया है। पिछले साल राज्य स्तर पर पांचवें एवं राष्ट्रीय स्तर पर 132वें नंबर पर रहने वाला बठिंडा इस बार राज्य स्तर पर चौथे एवं राष्ट्रीय स्तर पर 121वें स्थान पर आया है। शहर को एक लाख से पांच लाख तक की आबादी की श्रेणी में आंका गया है। 

अमृतसर की बात करें तो देश के 446 शहरों में गुरु नगरी को 142वां स्थान मिला है। एक लाख की आबादी वाले शहरों में अमृतसर को 9500 में 5181.80 अंक मिले हैं। वर्ष 2022 में देश में दस लाख की आबादी से ऊपर वाले 45 शहरों का सर्वेक्षण करवाया गया था जिसमें अमृतसर का 32वां स्थान रहा था। हालांकि, तब मापदंड दस लाख की आबादी का था। तब 7050 अंकों में अमृतसर को 4069.76 अंक मिले थे। अमृतसर नगर निगम के कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि रैंकिंग में सुधार हुआ है। आगे और सुधार करेंगे।

अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने इसका श्रेय अबोहर वासियों, नगर निगम के मेयर विमल ठठई, कमिश्नर, सेनेटरी इंस्पेक्टरों व उनकी टीम, कर्मठ सफाई सेवकों, सीवरेज कर्मचारियों सहित अपना अबोहर अपनी आभा अभियान में शामिल लोगों को दिया है। गत वर्ष अबोहर ने 78वां स्थान मिला था। इस बार पटियाला की पंजाब में तीसरी रैंक आई है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर उसे 120वां स्थान मिला है। पिछले वर्ष पंजाब में पटियाला नंबर एक पर रहा था और राष्ट्रीय स्तर पर उसकी रैंकिंग 58 थी। पटियाला के स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में पिछड़ने का एक बड़ा कारण डेयरियों का शहर से बाहर शिफ्ट न होना माना जा रहा है। साथ ही ऐतिहासिक राजिंदरा झील के सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद अब तक काम पूरा नहीं हुआ है।

मुल्लांपुर दाखा को उत्तर भारत का स्वच्छ शहर अवॉर्ड

मुल्लांपुर दाखा नगर परिषद ने स्वच्छ शहर का अवॉर्ड जीता है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित समारोह में मुल्लांपुर दाखा को उत्तर भारत का स्वच्छ शहर घोषित किया गया। डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के सचिव मनोज जोशी से पुरस्कार प्राप्त किया है।

नवांशहर पहले से 11वें स्थान पर पहुंचा

50 हजार से कम की आबादी वाले 200 शहरों में नवांशहर की रैंकिंग गिरकर 1 से 11 पर चली गई। इस बार नवांशहर ने अपने आज तक के सबसे कम अंक 9500 में से 4924 यानी 52 प्रतिशत हासिल किए हैं। 2020 में 87 प्रतिशत अंक लेकर नवांशहर पहले, 2021 में 54 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और 2022 में 69 प्रतिशत अंक लेकर पहले स्थान पर रहा था। इस बार नवांशहर का प्रदर्शन तीनों ही श्रेणी में पहले से खराब रहा।

नवांशहर नगर काउंसिल के अलावा बंगा व बलाचौर नगर काउंसिल ने अपने पिछले प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। 25 हजार की आबादी वाले शहरों में उसकी रैंकिंग में पांच अंकों की बढ़ोतरी हुई है। बंगा 20वें स्थान से 15वें पर पहुंच गया। बंगा को 9500 में से 4925 अंक मिले हैं। इसी तरह बलाचौर 79वें स्थान से 50वें स्थान पर पहुंचा और कुल 4001 अंक मिले हैं। राहों नगर काउंसिल को 83वां रैंक हासिल हुआ है और उसे कुल 3693 अंक मिले हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com