महिला एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना ने 45 रन की पारी खेली। इसकी बदौलत वह भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। उन्होने कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा। वहीं नाबाद 3 रन की पारी खेलने वाली जेमिमा ने भी टी20I में अपने 2000 रन पूरे किए। भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर मैच जीता।
महिला एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने एकतरफा जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपनी 45 रन की पारी के दौरान स्मृति मंधाना ने टी20I में एक खास मुकाम हासिल किया। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स के भी नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई।
पाकिस्तान के 109 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 58 गेंद में 85 रन की साझेदारी की। तेज खेलते हुए स्मृति मंधाना ने 31 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। वह अर्धशतक से चूक गई लेकिन टी20I भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई। मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा। मंधाना के नाम 137 टी20I मैच में अब 3365 रन दर्ज हो गए हैं।
दूसरे स्थान पर हरमनप्रीत कौर
मंधाना ने 122 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। अभी तक टी20 में उनके नाम कोई शतक नहीं है। इस लिस्ट में दूसरा नाम कप्तान हरमनप्रीत कौर का है। हरमनप्रीत ने 170 टी20I में 106 की स्ट्राइक रेट से 3349 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल हैं। तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताल राज मौजूद हैं। मिताली ने 89 टी20I में 2364 रन बनाए हैं। मिताली का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 97 रन का रहा है।
जेमिमा रोड्रिग्स ने पूरे किए 2000 टी20I रन
पाकिस्तान के ही खिलाफ अपनी तीन रन की नाबाद पारी में जेमिमा रोड्रिग्स ने टी20I में अपने 2000 रन पूरे किए। भारत के लिए ऐसा करने वाली वह चौथी बल्लेबाज बनीं। जेमिमा ने 96 टी20I में 112.93 की स्ट्राइक रेट से 2000 रन बनाए हैं। पांचवें नंबर शेफाली वर्मा मौजूद हैं। शेफाली के नाम 77 टी20I मैच में 1788 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.65 का रहा है।