मुंबई में खेली जा रही टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में स्मृति मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. शानदार फॉर्म में चल रही 21 साल की मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 76 रनों की पारी के दौरान महज 25 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
इसके साथ ही मंधाना ने न सिर्फ भारत की ओर से महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, बल्कि वह सबसे तेज हाफ सेंचुरी लगाने वाली एशियाई क्रिकेटर भी बन गईं. मजे की बात है कि तीन दिन पहले ही मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर सबसे कम गेंदों में फिफ्टी लगाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था और अब खुद ही इसे तोड़ डाला.
ओवरऑल टी-20 इंटरनेशल की बात करें तो मंधाना की यह संयुक्त रूप से पांचवीं सबसे तेज फिफ्टी है. दिलचस्प यह रहा कि मंधाना थोड़ी देर के लिए तेज फिफ्टी के मामले में चौथे स्थान पर रहीं. इसी मैच में इंग्लैंड की डैनी वेट ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर मंधाना को पांचवें स्थान पर ढकेल दिया.
न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन 18 गेंदों में फिफ्टी लगाकर शीर्ष पर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ 2005 में यह कारनामा किया था. डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), रेचल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड) ने 22 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था. जबकि डॉटिन और एससी किंग 25 गेंदों पर अर्धशतक जमा चुकी हैं.
महिला टी-20 इंटरनेशनलः सबसे तेज फिफ्टी
1. 18 गेंद : सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड, विरुद्ध भारत), 2005
2. 22 गेंद : डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया), 2009
3. 22 गेंद : रेचल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड, विरुद्ध भारत), 2015
4. 24 गेंद : डैनी वेट (इंग्लैंड, विरुद्ध भारत), 2018
5. 25 गेंद :स्मृति मंधाना (भारत, विरुद्ध इंग्लैंड), 2018
5. 25 गेंद :डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज, विरुद्ध साउथ अफ्रीका), 2010
5. 25 गेंद :एससी किंग (वेस्टइंडीज, विरुद्ध नीदरलैंड्स), 2010
मंधाना की इस पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 198/4 का स्कोर खड़ा किया. इसके साथ ही टी-20 में भारत का यह सर्वोच्च स्कोर है. साथ ही महिला टी-20 इंटरनेशनल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
1. साउथ अफ्रीका : 205/1, 2010 में
2. भारत: 198/4, 2018 में
3. वेस्टइंडीज: 191/4, 2010 में
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal