स्मार्ट प्रोड्यूसर बनना चाहती हूं : ऋचा

मुंबई| पंजाबी लघु फिल्म ‘खून आली चिट्टी’ की निर्माता बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा कि वह फिल्मों के निर्माण के साथ स्मार्ट प्रोड्यूसर बनना चाहती हैं, जो सिर्फ सिनेमा के लिए ही नहीं, बल्कि उनके लिए भी फायदेमंद है। फिल्म की स्क्रीनिंग में बुधवार को उपस्थित हुईं ऋचा से फीचर फिल्म की तुलना में विज्ञापनों के लिए बनने वाली लघु फिल्मों के बारे में पूछा गया।

स्मार्ट प्रोड्यूसर बनना चाहती हूं : ऋचा

ऋचा चड्ढा बोले, मैं ऐसी फिल्म कभी नहीं बनाऊंगी जो सिर्फ सिनेमा के लिए लाभदायक है

इस पर ‘मसान’ अभिनेत्री ने कहा, “लघु फिल्मों में मुनाफा कम है, लेकिन उसमें निवेश भी कम है। लघु फिल्में बनाने के लिए लोग घर नहीं बेचते। सिर्फ एक महीने में आसानी से वसूली कर लेते हैं।” उन्होंने कहा, “मैं स्मार्ट प्रोड्यूसर बनना चाहती हूं। मैं ऐसी फिल्म कभी नहीं बनाऊंगी, जो सिर्फ सिनेमा के लिए लाभदायक है, बल्कि मैं ऐसी फिल्में बनाऊंगी, जो मेरे लिए फायदेमंद हो।”

अजय देवगन के प्रोडक्शन के तहत निर्मित फिल्म ‘पाच्र्ड’ को लेकर पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर ऋचा ने कहा, “नग्न दृश्यों की वजह से ‘पाच्र्ड’ विवादों में थी और मेरी मानों तो कोई भी लड़की या महिला ऐसा नहीं करेगी। कलाकार ईमानदारी से अपना काम करते हैं, लेकिन इस तरह की चीजें वायरल होना व्यक्ति की मानसिकता को दर्शाती है, जो इसे लीक करते हैं।” ऋचा को इससे पहले फिल्म ‘सरबजीत’ में देखा गया था। यह उमंग कुमार द्वारा निर्देशित थी।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com