आने वाले समय में आपकी बाइक तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक वह आपकी सांस का परीक्षण न कर ले। अगर आपने 0.08 मिली से ऊपर एल्कोहल का सेवन किया होगा तो बाइक चलने से मना कर देगी। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के उद्यमिता व ऊष्मायन सेल के संयुक्त तत्वावधान में हुए स्मार्ट इंडिया हैकॉथान-2020 में विद्यार्थियों ने इस डिवाइस का डेमो देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। ड्रिंक ड्राइव फस्र्ट सेफ्टी डिवाइस में एक सेंसर लगाया गया है, जो दो मीटर दूरी से भी एल्कोहल लिए जाने का पता लगा सकता है।

दिव्यांगों के लिए दस्ताना बनाने वाली टीम को दूसरा पुरस्कार
स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में नौ टीमों में शामिल 54 छात्र छात्राओं ने अपना आइडिया दिया। इस टीम में जितेंद्र दुबे, खुर्शीद हसन खान, उदित मिश्रा, अभय सिंह व उपासना संतोषी शामिल रहे। दूसरा स्थान दिव्यांगों के लिए दस्ताना बनाने वाली टीम को मिला। उन्होंने एक ऐसा दस्ताना बनाकर उसका डेमो दिया, जिससे दिव्यांग दूर बैठे अपनों को भूख लगने व दवा देने के संकेत दे सकते हैं। यह दस्ताना बनाने वाली टीम में राहुल तिवारी, राहुल विश्वकर्मा, देवांशु दुबे, रामगोपाल दुबे, प्रतिभा यादव व प्राची शर्मा शामिल रहे। तीसरा स्थान यूरिन से यूरिया तैयार करने के आइडिया को मिला। यह आइडिया देने वाली टीम में विकास चौरसिया, विकास पांडेय, प्रमोद यादव, शिता यादव, इमाम अहमद व आदिश्री यादव मौजूद रहे। विजेताओं को सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनय पाठक व हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायक मंडल में एआइसीटीई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राशि अग्रवाल समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal