Oppo A7 और Oppo A5 की कीमत भारत में कम कर दी गई है. A7 का अब 15,990 रुपये में मिलेगा, वहीं A5 की कीमत घटकर 11,990 रुपये हो गई है. ओप्पो A7 के 4GB रैम वेरिएंट को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं A5 की पुरानी कीमत 13,990 रुपये थी. दोनों ही ओप्पो फोन्स डुअल रियर कैमरे के साथ आते हैं और इनमें बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. साथ ही Oppo A7 वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच के साथ आता है.
Oppo A7 और Oppo A5
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal