नीट पीजी काउंसलिंग के स्पेशल स्ट्रे वैकेन्सी राउंड के लिए पंजीकरण करने का आज आखिरी दिन है। सभी संबंधित उम्मीदवार समय रहते आवेदन करे दें। डिटेल नीचे पढ़ें…
NEET PG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी आज, 22 नवंबर को नीट पीजी काउंसलिंग 2023 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए पंजीकरण विंडो बंद कर देगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाकर नीट पीजी काउंसलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये काम भी आज ही करें
विशेष राउंड के लिए विकल्प भरने और लॉक करने का अंतिम दिन भी आज ही है। जिन छात्रों को काउंसलिंग के पिछले किसी भी राउंड में सीट आवंटित नहीं की गई थी, वे आवेदन करने और विकल्प भरने के पात्र हैं।
इस दिन आएगा परिणाम
शेड्यूल के अनुसार, सीट आवंटन की प्रक्रिया 23 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आयोजित की जाएगी। स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड सीट आवंटन परिणाम 24 नवंबर को घोषित किया जाएगा।
ऐसे करें पंजीकरण
एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाएं।
पीजी मेडिकल टैब पर क्लिक करें।
एक्टिविटी बोर्ड के अंतर्गत, नए पंजीकरण पर क्लिक करें।
पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें।
पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें और दस्तावेज अपलोड करें।
फॉर्म को सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें।
NEET PG 2023: सीट मैट्रिक्स
NEET PG काउंसलिंग 2023 के स्पेशल स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीटों की राज्य-वार संख्या इस प्रकार है:
आंध्र प्रदेश – 31
असम – 21
बिहार – 33
चंडीगढ़ – 3
छत्तीसगढ़ – 24
दादर एवं नगर हवेली – 1
दिल्ली – 25
गोवा – 4
गुजरात – 29
हरियाणा – 24
हिमाचल प्रदेश – 9
जम्मू और कश्मीर – 24
झारखण्ड – 8
कर्नाटक – 154
केरल – 5