स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अगले दो वर्षों के भीतर 10,000 एटीएम में लगाएगा सोलर पैनल

देश का सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) अगले दो वर्षों में 10000 एटीएम में सोलर पैनल लगाएगा। फिलहाल देश में एसबीआई के 1200 बैंक ब्रांच के एटीएम में सोलर पैनल की सुविधा है।

बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि अगले दो सालों में हमारा लक्ष्य 10,000 एटीएम तक सोलर पैनल लगाने का है। बैंक ने अब तक पूरे देश में 150 भवनों के रूफटॉप पर सोलर पैनल लगाया है और उसे और ऐसे स्थानों की तलाश है जहां पैनल लगाया जा सके।

प्रशांत कुमार ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है कि अगले वर्ष तक, बैंक की करीब 250 इमारतों में सोलर पैनल लगाए जाएं।’ इसके साथ ही बैंक अपने सभी वाहनों को 2030 तक इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलने की भी योजना बना रहा है।

SBI ने ग्राहकों को दी है नई सुविधा: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की हैं। अभी तक दूसरे ब्रांच से कैश डिपॉजिट के लिए 30 हजार रुपये लिमिट तय थी, जिसे खत्म कर दिया गया है। अब बैंक ग्राहक किसी भी एसबीआई ब्रांच में बिना किसी असुविधा के पैसे जमा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com