स्टेच्यू ऑफ यूनिटी केवड़िया में आज मनाया जाएगा मध्य प्रदेश दिवस

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के केवड़िया स्थित स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में 1 से 15 नवंबर तक आयोजित भारत पर्व 2025 में मध्य प्रदेश दिवस 11 नवंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य एक भारत, श्रेष्ठ भारत की भावना को सशक्त बनाना है। राज्य के संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा 25 वर्गमीटर क्षेत्र में एक आकर्षक थीम पेवेलियन तैयार किया गया है, जिसमें सांची, खजुराहो, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू और बांधवगढ़ जैसे स्थलों के साथ चंदेरी, महेश्वरी वस्त्र, बाग प्रिंट और गोंड आर्ट की झलक प्रदर्शित की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि भारत पर्व देश की सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। मध्य प्रदेश भारत का हृदय है और यहां की कला, स्वाद और परंपरा भारत की आत्मा को दर्शाती है। इस अवसर पर एमपीएसटीडीसी द्वारा फ्लेवर्स फ्रॉम द हार्ट ऑफ इंडिया थीम पर पारंपरिक व्यंजनों जैसे भुट्टे का कीस, मटर का निमोना, कुटकी की खीर आदि की लाइव प्रस्तुति दी जाएगी। संस्कृति विभाग की ओर से प्रसिद्ध नृत्य संयोजिका मैत्रीय पहाड़ी के निर्देशन में अमृतस्य मध्य प्रदेश नामक भव्य नृत्य प्रस्तुति होगी, जिसमें भीमबेटका की गुफाओं से लेकर नर्मदा आरती तक राज्य की सांस्कृतिक यात्रा को मंच पर जीवंत किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com