मैट्रिक स्काॅलरशिप स्कीम के तहत पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने सोमवार को वर्कशॉप चौक जाम कर दिया। चक्का जाम के दौरान स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधकों की तरफ से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत पढ़ने वाले बच्चों को परेशान किया जा रहा है।स्टूडेंट्स से कॉलेज प्रबंधन की ओर से अतिरिक्त फीस वसूली जाती है। 
स्टूडेंट्स के प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक से पूरा शहर जाम हो चुका है। आदर्श नगर कपूरथला चौक, गुलाब देवी रोड, पटेल चौक, डीएवी कॉलेज व ज्योति चौक की तरफ से निकलने वाला रास्ते में हर जगह जाम लगा हुआ है।
बता दें कि इससे पहले स्टूडेंट्स ने डीसी के नाम भी मांग पत्र दिया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रशासन से नाराज होकर पहले तो स्टूडेंट्स ने अपने-अपने कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया और उसके बाद वर्क चौक पर इकट्ठे हो गए। वर्कशॉप चौक में स्टूडेंट्स चक्का जाम कर प्रदर्शन किया व सभी आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप कर दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal