अगर आप कोई नई Cheapest Bike खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि कम कीमत में कोई स्टाइलिश बाइक मिल जाए तो हम आपको भारतीय बाजार में उपलब्ध बजाजा की किफायती बाइक Bajaj Discover 125 के बारे में बता रहे हैं, जिसकी खरीद पर इस समय कंपनी भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रही है।
कीमत की बात की जाए तो Bajaj Discover 125 Drum Brake की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 58,752 रुपये है। वहीं ऑफर की बात की जाए तो अगर Bajaj Discover 125 को Paytm से खरीदा जाता है तो इस बाइक की खरीद पर शानदार 7 हजार रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स का लाभ उठाया जा सकता है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो Bajaj Discover 125 में 124.5cc का 4 स्ट्रॉक, एयर कूल्ड, सिंगल सिलेंडर, SOHC, DTS-i इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 11 PS की पावर और 5500 Rpm पर 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दमदार फीचर्स से लैस इस बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ स्टार्ट का फीचर दिया गया है।
सस्पेंशन की बात की जाए तो Bajaj Discover 125 के फ्रंट में 140 mm फॉर्क ट्रैवल टेलिस्कॉपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 120 mm व्हील ट्रैवल, नाइट्रॉक्स (गैस फिल्ड) सस्पेंशन दिया गया है।
ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Bajaj Discover 125 के फ्रंट में 130 mm ड्रम ब्रेक और रियर में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। टायर साइज की बात की जाए तो बजाज डिस्कवर 125 का फ्रंट टायर 2.75 X 17 और रियर टायर 3.00 X 17 है। इस बाइक में डिजिटल डिस्प्ले दी गई है।
डाइमेंशन
डाइमेंशन की बात की जाए तो की Bajaj Discover 125 की लंबाई 2035 mm, चौड़ाई 760 mm, ऊंचाई 1085 mm, व्हीलबेस 1305 mm, सैडल ऊंचाई 805 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm और फ्यूल टैंक 8.0 लीटर का दिया गया है।