स्कूल बस ने मारी कार में टक्कर, चार की मौत

img_20161122023431NEW DELHI : पंजाब के लुधियाना हाईवे पर एक स्कूल बस ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। इससे परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

एक परिवार हस्ता खेलता लूधियाना हाईवे से होकर चंढीगढ जा रहा था। परिवार के लोगों ने घर की दो बेटियों की सरकारी नौकरी लगने की खुशी थी। लेकिन किसे पता था उनकी इन खुशियों को किसकी नजर लग जाएगी। जब एक-दूसरे से बात कर रहे थे, हंस रहे थे गुनगुना रहे थे। लेकिन एक स्कूल बस ने ऑल्टो कार में ऐसी टक्कर मारी कि कार में बैठे लोगों का दम निकल गया। इस हादसे में अध्यापक प्रदीप कुमार डोडा (49), उनकी बेटी पायल डोडा उर्फ रंजना (25) वासी जलालाबाद, भांजी मोनिका (28) बेटी सुभाष मदान वासी सिरसा और ड्राइवर निर्मल सिंह वासी चक्क सैदोके की मौत हो गई ह 
जानकारी के अनुसार अध्यापक प्रदीप डोडा अपनी बेटी पायल और भांजी मोनिका के साथ पायल का सिंचाई विभाग में क्लर्क की नौकरी मिलने के बाद सुबह नियुक्ति पत्र लेने के लिए चंडीगढ़ जा रहे थे। इससे पहले उनकी लड़की पायल डीटीओ कार्यालय फाजिल्का में बतौर क्लर्क का कार्य कर रही थी। मोनिका पुत्री सुभाष मदान जो सिरसा में बतौर डेंटल डाक्टर थी वह भी अपने दस्तावेज ठीक करवाने के लिए उनके साथ गई थी। प्रदीप डोडा पंजाबी अध्यापक हैं और गांव ढंडी कदीम के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नौकरी कर रहे थे। मोनिका की मां अंजूबाला सवाहवाला के सरकारी हाई स्कूल की मुख्यध्यापिका हैं।सोमवार को जैसे ही सुबह दर्दनाक हादसे के बारे में जलालाबाद नगर के लोगों और खास करके अध्यापक वर्ग को पता लगा कि डोडा परिवार के तीन सदस्य की हादसे में मौत हो गई है, इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। उधर, प्रदीप की पत्नी शशि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पड़ोस व रिश्तेदार की महिलाएं शशि को संभालने में जुटी थीं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com