पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ऐलान किया कि हाईकोर्ट की तरफ से निजी स्कूलों को लॉकडाउन के समय के लिए विद्यार्थियों से फीस वसूलने की आज्ञा देने के फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार अपील करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मेडिकल विशेषज्ञों की हरी झंडी मिलने तक स्कूलों को खोला नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। पटियाला में कुछ माता-पिता की तरफ से स्कूल खोलने के लिए किए विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर कैप्टन ने वीडियो कांफ्रेंस में कहा कि वह बच्चों के स्वास्थ्य के साथ किसी किस्म का समझौता नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, ‘मैं तब तक स्कूल नहीं खोलुंगा, जब तक मुझे इस मामले पर मेडिकल सलाह नहीं मिल जाती।’ लॉकडाउन के समय स्कूलों की तरफ से फीस वसूलने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने निजी स्कूलों को जो समय नहीं पढ़ाया गया, उसकी कोई भी फीस न वसूलने का सही फैसला लिया था।
उन्होंने कहा, ‘स्कूल बंद होने पर माता-पिता से फीस वसूलना गलत है।’ उन्होंने कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार की तरफ से हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जल्द ही रिव्यू पिटीशन डाली जाएगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
