उत्तर प्रदेश में 19 अक्तूबर से खुलने जा रहे स्कूलों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी इंतजाम खुद ही करना होगा। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि फिलहाल इसके लिए बजट का कोई प्रावधान नहीं है।
लिहाजा राजकीय विद्यालय अपने उपलब्ध बजट से ही कोरोना से बचाव के इंतजाम की व्यवस्था करेंगे। वहीं निजी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रबंधन को स्वयं के स्तर से ही व्यवस्था करनी होगी।
दरअसल, छोटे विद्यालय कोरोना महामारी के चलते नियमित रूप से शिक्षण शुल्क नहीं मिलने का मुद्दा उठाते हुए सैनिटाइजेशन व मास्क पर खर्च के लिए सरकार से मदद की मांग करने लगे हैं।
हालांकि, वित्तविहीन शिक्षक संघ के उमेश द्विवेदी ने कहा है विद्यार्थी स्कूल परिवार के अभिन्न अंग हैं। उनकी सुरक्षा के लिए विद्यालय के स्तर ही से हर संभव प्रयास किया जाएगा।