प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत सर्टिफिकेट लेने वाले युवाओं को स्किल इंडिया मिशन ने दो तोहफे देने की घोषणा की है। जिनमें पहला दो लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और दूसरा डिजिटल लॉकर की सुविधा। बीमा तीन साल के लिए होगा। जबकि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को स्किल सर्टिफिकेट डिजिटल लॉकर में ही दिया जाएगा
बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत युवाओं को उद्योगों से जुड़ी ट्रेनिंग मिलती है ताकि उन्हें आसानी से रोजगार मिल सके। इसमें ट्रेनिंग की फीस सरकार भरती है। मालूम हो कि स्किल इंडिया के तहत ट्रेनिंग पूरी करने वाले युवाओं को डिजिटल लॉकर के जरिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसे एप या वेब पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकेगा।