बॉलीवुड और क्रिकेट के बीच काफी दिलचस्प रिश्ता रहा है. इसी का एक उदाहरण क्रिकेटर सौरव गांगुली के शो ‘दादागिरी’ में देखने को मिल सकता है. खबर है कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपनी कमबैक फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन के लिये दादा के शो में नजर आ सकती हैं.
चैनल के सोर्स के मुताबिक, रानी जल्द ही फिल्म की शूटिंग के लिये कोलकाता रवाना होंगी. शो के संचालक इस बात से काफी खुश हैं. उनके मुताबिक अलग-अलग फील्ड की दो बड़ी हस्तियों का शो में एकसाथ होना अद्भुत होगा. दोनों ने अपने-अपने फील्ड में श्रेष्ठ काम किया है. इन दो दिग्गजों के साथ आने से शो की रौनक बढ़ जाएगी.
बता दें, 2015 में बेटी अधिरा के जन्म के बाद से रानी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब वो फिल्म हिचकी के साथ वापसी करने को तैयार हैं.
डायरेक्टर सिद्धार्थ ने हाल ही में फिल्म से जुड़ी बातें साझा की थीं. उन्होंने बताया था कि फिल्म का नाम आदित्य चोपड़ा ने ही रखा है. काफी गहन चिंतन के बाद ये नाम सामने आया और शायद कहानी के हिसाब से इससे अच्छा नाम फिल्म के लिये हो ही नहीं सकता था. ये नाम फिल्म के साथ पूरा मेल खाता है.
फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है. जिसे नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर है. फिल्म में वो टॉरेट सिंड्रोंम नामक बिमारी से जूंझती और कठिनाइयों का मुकाबला करती नजर आएंगी. यह 23 फरवरी 2018 को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal