सोशल मीडिया यूजर्स कब किसी को पसंद करना शुरू कर दें और कब किसी को ट्रोल कर दें। इस बारे में कुछ भी पुख्ता तौर पर कहना करीबन नाममुमकिन हैं। ऐसा ही कुछ हुआ कनाडाई ऐक्ट्रेस शे मिचल के साथ। एक तस्वीर के चलते कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने शे मिचल को ट्रोल करना शुरू कर दिया, लेकिन अभिनेत्री ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।
दरअसल हाल ही में कनाडाई ऐक्ट्रेस शे मिचल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की। एक तरफ जहां इस तस्वीर को सोशल मीडिया यूजर्स ने काफी पसंद किया तो वहीं कुछ लोगों ने तस्वीर के जरिए अभिनेत्री को ट्रोल करने की भी कोशिश की।
ऐसे ही एक ट्रोलर ने तस्वीर पर लिखा कि ये तस्वीर उन्होंने सिर्फ ध्यान खींचने के लिए क्लिक करवाई है क्योंकि स्तनपान कराते हुए वह बेटी की ओर देख भी नहीं रहीं। ट्रोलर के इस कमेंट पर शे मिचल ने करारा जवाब लिखा है।
शे मिचल ने लिखा, ‘पेरेंटिंग बुक्स में…यह हिस्सा मुझसे रह गया…आपका पेरेंटिंग मैनुअल कहां से डाउनलोड करूं?’ न सिर्फ शे मिचल की तस्वीर बल्कि उनका ये कमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है।