ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस मामले को गुरुग्राम का बताया जा रहा है. एक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर दोस्त बनी स्पेन की एक महिला से कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है और पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.

इस मामले में बताया गया है कि महिला कुछ सप्ताह पहले एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंटर्नशिप के लिए स्पेन से गुरुग्राम आई थी और वह किराए पर एक घर ढूंढ रही थी जिसके बारे में उसने फेसबुक पर एक पोस्ट भी साझा किया था. दिल्ली के आनंद विहार के निवासी अजन्य नाथ ने फेसबुक पर महिला से संपर्क किया और उसे घर ढूंढने में मदद की पेशकश की और गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी सुभाष बोकान ने बताया कि आरोपी अजन्य सोशल मीडिया पर महिला का दोस्त बन गया और 14 जून को महिला को डीएलएफ फेस-3 में किराये के फ्लैट में रात के खाने पर बुलाया. इस मामले में मिली जानकारी के मुताबिक़ बोकान ने कहा कि महिला जब फ्लैट पर पहुंची तो नाथ ने कथित रूप से उसका बलात्कार किया. महिला सिविल अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने जब उससे पूछताछ की तो उसने आपबीती सुनाई. इस मामले में डॉक्टरों ने गुरुग्राम पुलिस को इस घटना की जानकारी दी और फिर आरोपी के घर छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया. वहीं बोकान ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal