सोलर प्लांट से 3000 मीटर केबल चोरी का पर्दाफाश

हरित ऊर्जा के क्षेत्र में देश की प्रगति को निशाना बनाते हुए चोरों ने बुधनी में सोलर प्लांट से हजारों मीटर केबल काट डाली। 19 और 20 दिसंबर की दरम्यानी रात हुई यह वारदात केवल चोरी नहीं, बल्कि देश के भविष्य पर सीधा प्रहार थी। महंगी सोलर केबल काटकर ले जाना न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि ऊर्जा सुरक्षा को भी चुनौती देता है।

कंपनी के अधिकारी नितिन मल्होत्रा ने 20 दिसंबर को थाना बुधनी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सोलर प्लांट से लगभग 3000 मीटर केबल चोरी हो गई है। रिपोर्ट पर बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल विशेष टीमों के गठन के निर्देश दिए।

एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ने बताया कि घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी इनपुट और मुखबिर तंत्र के आधार पर एक संदिग्ध कार सामने आई। जांच में कार का रजिस्ट्रेशन भोपाल के ईंटखेड़ी निवासी साजिद खान के नाम पर पाया गया, जिसने पूरे मामले की दिशा बदल दी। पुलिस ने साजिद खान को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर साथी आरोपी इसरार उर्फ भूरा को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने कबूल किया कि वे लग्जरी कार से रात के समय सोलर प्लांट पहुंचते थे और केबल काटकर भोपाल ले जाते थे।

कबाड़ी नेटवर्क भी आया सामने

जांच में यह भी सामने आया कि चोरी की गई केबल को भोपाल के कबाड़ी अबरार को बेचा गया था, जिसने इसे आगे स्क्रैप व्यापारी तनवीर को बेच दिया। पुलिस ने अबरार के कब्जे से केबल बेचने से मिले 1.50 लाख रुपये नकद बरामद किए, जबकि तनवीर के पास से भारी मात्रा में तांबे का तार, सोलर पैनल केबल और केबल के छिलके जब्त किए गए।

तीन जिलों में फैला था चोरी का जाल

पूछताछ में आरोपियों ने इछावर थाना क्षेत्र और विदिशा जिले के लटेरी थाना अंतर्गत सोलर प्लांट में भी केबल चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है। मुख्य आरोपी साजिद खान पर पहले से ही तार चोरी के करीब 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त कार, 500 मीटर तांबे का तार, 400 मीटर सोलर केबल, दो बोरे केबल छिलके और 1.50 लाख नकद जब्त किए हैं। प्रकरण में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com