सोमालिया में इस्लामिक स्टेट को निशाना बना कर किए गए हवाई हमले में उसका दूसरे नंबर का कमांडर मारा गया. पुंटलैंड के सुरक्षा मंत्री ने रविवार को यह घोषणा की.
अब्दिसमेद मोहम्मद गालान ने कहा, ‘‘ हवाई हमला बाड़ी क्षेत्र के इस्कुशबन जिले के हिरिरिओ गांव के पास आज दोपहर किया गया, जब कमांडर अब्दीहाकिम धोकूब और उसका एक संदिग्ध साथी कार में जा रहे थे.’’ हवाई हमला किसने किया इसकी जानकारी गालान ने नहीं दी.
अमेरीका अल-शबाब पर कर रहा हवाई हमला
गौरतलब है कि सोमालिया में आईएस के आतंकवादी बड़ी संख्या में मौजूद हैं. वहीं इसके प्रतिद्वंद्वी गुट अल-शबाब के आतंकवादियों की संख्या कम है. यह संगठन अल-कायदा से संबद्ध है. अमेरिका ने बुधवार को कहा था कि उसने अल-शबाब पर हवाई हमले शुरू कर दिए हैं और पहले भी वह दोनों समूहों को निशाना बना चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal