सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार गिरावट जारी है। वायदा बाजार में भी गुरुवार को यही रुख देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव गुरुवार को सुबह 11:08 बजे 97 रुपये यानी 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 51,682 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। अक्टूबर, 2020 में अनुबंध वाले सोने का बंद भाव बुधवार को 51,799 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 57 रुपये यानी 0.11 फीसद की भाव कमी के साथ 51,957 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। बुधवार को फ्यूचर मार्केट बंद होने के समय दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 52,014 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
वायदा कारोबार में चार सितंबर, 2020 को अनुबंध वाली चांदी की कीमत सुबह 11:28 बजे 284 रुपये यानी 0.42 फीसद की गिरावट के साथ 67,245 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Rate) 67,529 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। वहीं, चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी का भाव 298 रुपये यानी 0.43 फीसद की गिरावट के साथ 69,765 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में इसका बंद भाव 70,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव
वैश्विक बाजार की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर के कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 6.10 डॉलर यानी 0.31 फीसद की गिरावट के साथ 1,946.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने की कीमत 16.28 डॉलर यानी 0.83 की जबरदस्त भाव कमी के साथ 1,938.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है।
वैश्विक स्तर पर चांदी की कीमत
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.52 फीसद की गिरावट के साथ 27.46 डॉलर प्रति औंस पर चल रही है। इसी तरह हाजिर बाजार में भी चांदी का भाव 0.39 डॉलर यानी 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 27.11 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है।