सोने की कीमत में फिर गिरावट का माहौल हुआ शुरू, चेक करें रेट

Gold Silver Price Today: अगर आप भी सोने की खरीददारी करना चाहते हैं तो ये खबर आपको राहत देगी. सोने की कीमत में फिर गिरावट का माहौल शुरू हो गया है. ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत में थोड़ी नरमी आई है, जिसके चलते भारतीय बाजार में भी सोना डाउन हुआ है. बुधवार को सोना 52 हजार के करीब आ गया है. वहीं चांदी की कीमत में भी गिरावट हुई है. आइए जानते हैं लेटेस्ट रेट्स. 

सोने-चांदी की कितनी है कीमत?

बुधवार को मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) की सुबह 24 कैरेट वाले सोने का वायदा भाव 0.69 फीसदी गिरकर 52,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी भी लुढ़ककर 69 हजार से नीचे पहुंच गई. आज चांदी का वायदा भाव 0.82 फीसदी टूट कर 68,203 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.

डॉलर के दबाव में गिरे भाव

गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर का भाव अपने उच्चतम स्तर पर है. और यही कारण है कि सोने-चांदी की कीमत बढ़ रही है. अमेरिकी ट्रेजरी बांड का यील्‍ड यानी प्रतिफल बढ़कर 2.9 फीसदी पहुंच गया है, जिससे भी सोने की कीमत पर असर पड़ रहा है. हालांकि सोना इस समय नीचे की तरफ ही बढ़ रहा है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com