सोनू सूद ने कोविड-19 बढ़ते मामलों को देख कर जताई चिंता…

कोरोना वायरस का कहर भले ही पूरे देश में तेज को गया हो लेकिन सरकार और लोग इससे लड़ने के लिए कोरोना वैक्सीन का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश ही कई बड़ी हस्तियां इस वैक्सीन को लगवाकर लोगों को इसको लगवाने के लिए प्रेरित कर रही हैं। हालांकि अभी सरकार ने निश्चित उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की डोज देने के निर्देश दिए हैं।

ऐसे में बहुत से लोग सभी उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अपील कर रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने भी 25 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से खास अपील की है। इसके साथ ही सोनू सूद ने मंत्रालय को यह भी बताया है कि इस समय सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का शिकार 25 साल या उससे ज्यादा उम्र वाले युवा हो रहे हैं। ऐसे में उन्हें भी वैक्सीन की डोज लगनी चाहिए।

यह बात सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर कही है। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। सोनू सूद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘मैं स्वास्थ्य मंत्रालय से 25 साल और उससे अधिक उम्र वालों को टीका लगवाने के बारे में विचार करने का आग्रह करता हूं। मामलों की संख्या बढ़ने के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में वायरस से संक्रमित हो रहे हैं, यह उच्च समय है जब हम 25 साल और उससे अधिक उम्र वालों के टीकाकरण की घोषणा करें। मेरे पास आए अधिकतम मामलों में युवा हैं।’

सोशल मीडिया पर सोनू सूद का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनेक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं बुधवार को सोनू सूद कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने पंजाब के अमृतसर पहुंचे। इस बारे में बताते हुए सोनू सूद ने कहा, ‘मैं इस अभियान में भाग लेना चाहता था क्योंकि मुझे लगता है यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हम लोगों को इस बारे में जागरूक कर सके। कुछ लोगों को अभी भी इस बात का संदेह है कि वैक्सीन लेनी चाहिए या नहीं। परिवार के लोगों को अपने घर के वरिष्ठ सदस्यों को इसे लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। आने वाले भविष्य में यह उनके लिए सहायक साबित होगा।’

सोनू सूद ने आगे कहा, ‘यह हम कई जिलों में कर रहे हैं। पंजाब के कई गांव में भी कर रहे हैं। जागरूकता अभी बहुत ज्यादा नहीं है और लोगों में अभी भी वैक्सीनेशन को लेकर संदेह है। इसके चलते मैंने वैक्सीन लगवाई है और मैं सभी से निवेदन करूंगा कि वह इसे लेने के पहले दोबारा ना सोचे। हम कई जगह कैंप लगाएंगे। यह मुहिम लोगों में जागरूकता लाने के लिए है। कोरोना से जुड़ी बातों को लोगों तक पहुंचाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com