'सोनू के टीटू की स्वीटी' के इस स्टार को देखने के लिए बेताब हुए लोग, कही भावुक कर देने वाली बातें

‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के इस स्टार को देखने के लिए बेताब हुए लोग, कही भावुक कर देने वाली बातें

सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म के इस स्टार को देखने के लिए लोगों भीड़ लग गई। इतने सारे फैंस को देख इस स्टार ने जो बातें कई वह आपको भावुक कर देंगी। जानिए ..'सोनू के टीटू की स्वीटी' के इस स्टार को देखने के लिए बेताब हुए लोग, कही भावुक कर देने वाली बातें

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन एक कार्यक्रम के सिलसिले में देहरादून पहुंचे। इस दौरान उनकी एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए युवा बेताब नजर आए।

कार्तिक आर्यन ने यहां बेनेटॉन इंडिया के स्टोर का उद्घाटन किया। प्यार का पंचनामा फिल्म से युवाओं के दिल पर राज करने वाले कार्तिक आर्यन कई फिल्मों में काम कर चुके है। हाल ही रिलीज सोनू के टीटू की स्वीटी फिल्म में भी उनके अभिनय की तारीफ हो रही है।

कार्तिक कहते है कि फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ ने मुझे बॉलीवुड में पहचान दिलाई तो फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ ने मेरी पूरी लाइफ ही बदल दी। कहा कि फिल्मी बैकग्राउंड से बाहर के लोगों के लिए बॉलीवुड में जगह बनाना आसान नहीं है।

ऐसे में जब आज अपने इतने फैंस को देखा तो बहुत अच्छा लग रहा है। कार्तिक ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि देहरादून में उन्हें इतना प्यार मिलेगा और इस प्यार को देखने के बाद वह अब दोबारा यहां आएंगे।

कार्तिक ने बताया कि कई ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद  एक अच्छी मूवी मिलती है। कई बार रिजेक्ट होते होते आदमी का सब्र टूट जाता है। बताया कि इंजीनियर की नौकरी छोड़कर ग्वालियर से निकलकर मुंबई में अपनी जगह बनाना मेरे लिए भी आसान नहीं था, लेकिन मैने कभी हिम्मत नहीं हारी। दो-तीन साल के संघर्ष के बाद मुझे ‘प्यार का पंचनामा’ मिली।

कहते है कि  लोग मुझे बॉलीवुड में अब मुझे पहचानने लगे हैं, लेकिन इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ को तो दर्शकों का काफी प्यार मिला है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई है। कार्तिक कहते हैं कि आज के यूथ को कोई फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म में स्टार कास्ट कौन है। उसे केवल अच्छी कहानी से मतलब है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com