सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्रिंटिंग फैक्टरी में गुरुवार सुबह करीब आठ बजे भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की लपटों और धुएं ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुप्रीम ग्लो प्रिंटिंग सॉल्यूशन फैक्टरी में वीरवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी के आसपास धुएं का गुबार छा गया। अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में लगी है।
राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी संख्या 1854 सुप्रीम ग्लो प्रिंटिंग सॉल्यूशन में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगी देख मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सुबह करीब आठ बजे सूचना मिलते ही सोनीपत से अग्निशमन विभाग की आठ गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रिंटिंग फैक्टरी में कागज होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने पानीपत से दो व झज्जर के बहादुरगढ़ और रोहतक से दमकल की गाडिय़ां बुलवाई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
प्रिंटिंग फैक्टरी में बड़ी मात्रा में कागज और प्रिंटिंग सामग्री मौजूद होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया। धधकती लपटों और धुएं के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और फैक्टरी के आस-पास मौजूद लोगों को दूर भेजा जा रहा है। फिलहाल आग लगने के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अग्निशमन विभाग और प्रशासनिक टीम जांच कर रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal