दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से कम खरीदारी के चलते सोना 100 रुपये गिरकर 31050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। इसी तरह चांदी 130 रुपये गिरकर 39820 रुपये प्रति किलोग्राम का हो गया है। इसका कारण इंडस्ट्रियल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान है।
व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार और रिटेलर्स की ओर से घटी मांग से सोने की कीमतों में गिरावट आई है। लेकिन सकारात्मक वैश्विक संकतों के चलते डॉलर में कमजोरी आई है क्योंकि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने इस बात के संकेत दिये हैं कि आने वाले समय में ब्याज दरों में इजाफा किया जा सकता है, इसलिए अब गिरावट पर लगाम लग गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal