नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। सोने की कीमत आज दिल्ली सराफा बाजार में 180 रुपये की तेजी के साथ 30,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। सोने की कीमत में तेजी आने की प्रमुख वजह कमजोर वैश्विक संकेतों के चलचे स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से तेज खरीदारी को माना जा रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन की मांग को देखते हुए स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घरेलू हाजिर बाजार में तेज खरीदारी होने के कारण की कीमतों में तेजी आई है। हालांकि कमजोर वैश्विक संकेतो में इस तेजी को कमजोर करने का काम किया है।
वैश्विक स्तर की बात करें तो बीते दिन न्यूयॉर्क में सोना 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 1,211.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.94 फीसद की गिरावट के साथ 15.28 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।