सोना के वायदा भाव में जारी है तेजी, चांदी के दामों में भी भारी उछाल, जानें आज के दाम

सोने के वायदा भाव में शुक्रवार को भी तेजी का सिलसिला देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी, कोरोना वायरस की वजह के इकोनॉमी में सुस्त रिकवरी के संकेत की वजह से डिमांड में वृद्धि के चलते सोना और चांदी के दाम में सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में भी भारी बढ़त देखने को मिली रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:53 बजे अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 75 रुपये या 0.13 फीसद की तेजी के साथ 55,920 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर चल रहा था। पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 55,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

इसी तरह चार सितंबर, 2020 के अनुबंध वाली चांदी की कीमत 1,269 रुपये या 1.67 फीसद के भारी उछाल के साथ 77,321 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रही थी। इससे पहले शुक्रवार को वायदा बाजार बंद होने के समय चांदी की कीमत 76,052 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का वायदा भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 2.80 डॉलर या 0.14 फीसद की बढ़त के साथ 2073.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, हाजिर बाजार में कीमतों में 4.01 डॉलर या 0.19 फीसद की कमी देखने को मिल रही है। इस तरह सोने का हाजिर भाव 2,059.53 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा है।

फ्यूचर मार्केट में क्या चल रही हैं चांदी की कीमतें

चांदी के वायदा भाव के बारे में अगर बात करें तो कॉमेक्स पर चांदी 0.44 डॉलर या 1.53 फीसद की तेजी के साथ 28.84 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है। दूसरी ओर स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत भी 0.38 डॉलर या 1.30 फीसद की गिरावट के साथ 28.54 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा है।

जानें क्या होता है वायदा भाव

सोने और चांदी का बिजनेस दो प्रकार से होता है। पहला कारोबार हाजिर बाजार में होता है, दूसरा फ्यूचर मार्केट यानी वायदा बाजार में। कमोडिटी एक्सचेंज पर वायदा कारोबार होता है। इसमें एक निर्धारित तिथि के कॉन्ट्रैक्ट के लिए सोने और चांदी की खरीद-बिक्री होती है। वायदा बाजार में सोने के रेट पर हाजिर बाजार में चल रही कीमतों और इकोनॉमी की स्थिति का असर मुख्य रूप से देखने को मिलता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com